UCO Bank एक सरकारी Bank है| अगर आपका विश्वास Private bank में नहीं है या फिर आप एक government Bank में अपना Zero balance Saving account खोलना चाहते हो तो UCO Bank उनमे से एक है|
UCO Bank ने भी आप अपना Zero balance account खोलवा सकते हो वो भी घर बैठे | आइये जानते है क्या Procedure है Online घर बैठे खाता खोलने के |
Step – 1 :- UCO Bank के Official Website में चले जाना है|
Step – 2 :- “बचत खाता ” पे Click करना है|
Step – 3 :- “अभी आवेदन करे ” पर Click करना है|
Step – 4 :- आपके सामने एक form आ जाएगा | आपको अच्छे से भर लेना है|
Facilities Interested में आपको Current Account डालना है| और Tentative amount में आप साल में कितना कमाते हो वो भरना है| Checkbox पे Tick लगाना है और Captcha भर के Click “Generate OTP”.
Step – 5 :- आपके Mobile no. पर OTP आ जाएगा | OTP डालने के बाद Click “Validate OTP”.
आप Form Submit हो चुकी है और आपको अपनी Application Id भी मिल चुकी होगी | 24 घंटे के अंदर आपको UCO Bank से Call आ जाएगा और आपको एक Mail id दिया जाएगा जिसमे आपको अपना Aadhaar Card, PAN Card, Photo और Signature भेजना होगा |
आपका Account खुलते ही आपको Call आ जाएगा और branch में जा के आपको minimum amount(5 रूपए या 250 रूपए ) जमा कराना होगा और आपको Passbook मिल जाएगा | और 14 दिन के अंदर आपके address पर Debit Card और Cheque book deliver हो जाएगा |
Guys अगर आप Health Insurance लेने की सोच रहे हो | तो आज हम Star…
अगर आप एक ऐसा Life Insurance Policy ढूंढ रहे हो जिसमे आपको कम Premium में…
Section 44AB of Income Tax Act, ये बताता है की ऐसे कौन से Businesses या Professions…
IDBI Bank Zero Balance Account में आपको वो सारे basic benefits मिलते है जो आपको…
Section 194b of Income tax Act ये बताता है की अगर आप Lottery, Online Games, Puzzle…
SBI और BPCL ने मिलकर कुछ Fuel Credit Card निकाला है|आज उनके दो Fuel Credit…