Categories: general

Section 44AB of Income Tax Act in hindi – Tax Audit

Section 44AB of Income Tax Act, ये बताता है की ऐसे कौन से Businesses या Professions है जिनको अपना BoA(Books of Accounts) Audit करना ज़रूरी है|

    Audit का क्या मतलब है?

    Audit एक Process होता है जिसमे हमारे Books of Accounts को Examine, Inspect किया जाता है|

    Section 44AB of Income Tax Act in hindi.

    Section 44AB is Applicable to Whom ?

    For Businessman:-

    • अगर आपकी Business की Total Sales, Gross Receipt या Turnover 1 Crore से ज़्यादा हुई तो Tax Audit कराना होगा |
    Example Tax Audit u/s 44ABReason
    Turnover 6 Crore है और सारा लेन देन Bank से हुआ है|YESTurnover basic limit 5 Crore से ज़्यादा है|
    • ये 1 करोड़ की Limit 5 करोड़ भी हो सकती है | पर सर्त इतना है की आपका Total Turnover का 5% पैसे ही Cash में होना चाहिए | और बाकी के 95% Digitally, Bank के Through सारा लेन देन होना चाहिए |
    Example Tax Audit u/s 44ABReason
    Total turnover 4 Crore की है| 4 Crore में 50 लाख Cash मिले है और बाकी के 3 करोड़ 50 लाख का लेन देन Bank से हुआ है|YES4 Crore का 5% हुए 20 लाख | पर इनके पास 50 लाख का Cash है|
    Total Turnover का 5% पैसे ही Cash में होना चाहिए |
    Example Tax Audit u/s 44ABReason
    Turnover है 3 Crore. मात्र 10 लाख रूपए इसने Cash में Receive किये है और बाकी Bank से |NOऔर 15 लाख से कम इसने Cash Receive किये है| इसलिए Audit नहीं होगा |

    अगर कोई Company है तो उसके लिए भी Same ही Condition है|

    Company का भी Tax Audit होता है पर वो Section 44AD Claim नहीं कर सकते | और न ही LLP firm कर सकती है|पर Partnership Firm Section 44AD Claim कर सकता है|

    • अगर आपने Section 44AE लिया है और उसमे Mentioned Minimum Income से भी कम आपकी Income है तो Audit कराना है|
    • आप अपनी Business की Income को दिखा सकते हो | अगर वो आपकी Turnover के 6 या 8% से कम हुई तो Audit कराना होगा |
    ExampleTax AuditReason
    एक Partnership Firm जिसका Turnover 1.2 Crore का है| Income इन लोगो ने 6 लाख बताया है जो की Turnover का 6-8% से कम है| और सारा लेन देन Bank से हुआ है|YESIncome इन लोगों ने कम दिखाया है|
    • अगर आप Section 44AD को Claim कर रहे हो, और आपका Turnover 2 Crore से ज़्यादा हुआ तो Audit होगा | और,
    ExampleTax AuditReason
    एक Partnership Firm जिसका Turnover 1.5 Crore का है| Income इन लोगो ने 12 लाख बता रखा है जो की Turnover का 8% है| Section 44AD भी Claimed है और सारा Transaction Cash में हुआ है|NOSection 44AD Claim करने के बाद Maximum Turnover की Limit 2 Crore हो जाती है| इसकी उससे कम है|
    ExampleTax AuditReason
    Turnover है 90 लाख | Income declared करा है 10 लाख | Section 44AD Claimed है और सारा Transaction Bank से हुआ है|NOTurnover 2 Crore से कम है|
    • अगर आपने 44AD Claim कर लिया तो अगले 5 साल तक ये आपको लेना ही होगा | अगर आपने बीच में तोड़ा तो Audit कराना होगा, और अगले 5 साल तक आप Section 44AD Claim नहीं कर पाओगे |

    For Professions :-

    अगर आपकी Gross Receipt 50 लाख से ज़्यादा हुई, तो Audit कराना होगा |

    ExampleTax AuditReason
    Gross Receipt है 50 लाख | 21 लाख का Income Declare किया है| और सारा Transfer Bank से हुआ है|YESGross Receipt 50 Lakh की Limit को Cross ही नहीं की |
    ExampleTax AuditReason
    एक CA है जिसकी Gross Receipt 60 लाख है| Income बताया है 40 लाख और सारा पैसों का Transfer Bank से होता है|YESBasic Limit है 50 लाख की, जो की इसने Cross कर दी |
    • Section 44AD Businessman के लिए है, और Section 44ADA Professions के लिए है|
    • Gross Receipt 50 लाख से कम है, Section 44ADA ले रखा है पर Income Gross Receipt के 50% से कम दिखाया है| तो Audit करवाओ |

    Recent Posts

    Star health insurance Medi Classic in hindi

    Guys अगर आप Health Insurance लेने की सोच रहे हो | तो आज हम Star…

    3 weeks ago

    Post Office Postal Life Insurance Scheme in Hindi – कम Premium में ज्यादा Return

    अगर आप एक ऐसा Life Insurance Policy ढूंढ रहे हो जिसमे आपको कम Premium में…

    3 weeks ago

    IDBI Bank Zero Balance account Opening Online in Hindi | IDBI Bank में Zero balance खाता घर बैठे कैसे खोले?

    IDBI Bank Zero Balance Account में आपको वो सारे basic benefits मिलते है जो आपको…

    3 weeks ago

    Section 194b & 194bb of Income Tax Act in hindi

    Section 194b of Income tax Act ये बताता है की अगर आप Lottery, Online Games, Puzzle…

    3 weeks ago

    UCO Bank Zero Balance account Opening Online in Hindi | यूको Bank में Zero balance खाता Online कैसे खोले ?

    UCO Bank एक सरकारी Bank है| अगर आपका विश्वास Private bank में नहीं है या फिर…

    3 weeks ago

    BPCL SBI Credit Card benefits in Hindi | Best Credit Card for Fuel

    SBI और BPCL ने मिलकर कुछ Fuel Credit Card निकाला है|आज उनके दो Fuel Credit…

    3 weeks ago