Categories: general

Section 194j of Income Tax – TDS in Hindi

Section 194j of Income Tax कहता है की, आप कोई भी Professional या Technical Services लो, जब भी उनकी Fees उनको दो तो TDS काट के दो |

TDS (Tax Deduction at Source) in Hindi.

अगर हम  Short में बोले तो, TDS जिसका Full Form है Tax Deduction at Source. ये Tax Collecting करने का एक method है|

सरकार ने अलग अलग तरीके बनाए है Tax वसूलने के | TDS के अलावा और तीन तरीके है|

    Section 194j of Income tax Act

    Types of Payment Covered in Section 194j

    1. Professionals Fees

    [Lawyer, Doctor, Engineer, Architect, Chartered Accounted, Interior decorators, Advertisers…..etc.]

    2. Fees for Technical Services.

    [Technical or Consultancy Fees.]

    3. Remuneration Paid to Directors excluding Salary.

    यहां पर Salary की बात नहीं हो रही है| कोई भी Directors अगर board meeting के लिए आता है, तो उसके कुछ Charges होते है|

    4. Royalty

    अगर आप अपना Copyright चीज़ या Patent किसी को Use करने के लिए देते हो, तो इसके लिए वो जो आपको Payment करेगा | वो Royalty होगा |

    5. Payment in the Nature of Non-Compete Fees.

    किसी को अपने Competition में न आने के लिए उसको कोई Payment करते हो, तो वो ये है| या फिर आप चाहते हो की ये Particular Person हमारे साथ ही काम करे, कहीं और न जाए | इसके लिए अगर आप उसको कुछ Extra Payment करते हो |

    TDS काटने की Limit

    • अगर आपने 30,000 से ज़्यादा की Payment की तो TDS कटेगा | पर,
    • Director के Case में ये लागू नहीं होता | Director को कितने भी Amount का Payment करो, TDS कटेगा | Director की Case में कोई Limit नहीं है|
    • कोई भी Individual या HUF Business कर रहा है और उसकी Turnover 1 Crore से कम है तो TDS काटने की ज़रूरत नहीं है|
    • कोई Individual या HUF Profession में है तो उसकी Turnover 50 लाख से ज़्यादा नहीं होना चाहिए |

    Rate of Deduction of Tax

    • कोई भी Payment अगर इसमें Consider होते है तो आप 10% का TDS काट सकते हो |
    • 1 April 2020 में एक Amendment आया की, Technical Services के लिए आप जो Payment करोगो उसका TDS rate 2% होगा |
    • Call Centre के Operators को salary, हमे 2% TDS काट के देना है|
    • जिसको आप Payment कर रहे हो और उसके पास अपना PAN no. नहीं है तो 20% का TDS कटेगा |

    TDS का Deduction कब करना है?

    • अपने Accounts में Entry करते वक़्त या जब हम Actual Payment करेंगे | जो पहले होगा |

    Deduction नहीं किया या Late से किया तो क्या होगा ?

    • अगर आपने Late Payment किया तो TDS के साथ Government को Interest भी देना होगा |
    • अगर Tax का deduction ही नहीं हुआ | तो Per Month 1% का Interest लगेगा जब तक आपने Pay नहीं किआ है|
    • Tax तो deduct किया पर Government को Pay नहीं किया तो 1.5% का Interest per Month Charge होगा |

    Recent Posts

    Star health insurance Medi Classic in hindi

    Guys अगर आप Health Insurance लेने की सोच रहे हो | तो आज हम Star…

    3 weeks ago

    Post Office Postal Life Insurance Scheme in Hindi – कम Premium में ज्यादा Return

    अगर आप एक ऐसा Life Insurance Policy ढूंढ रहे हो जिसमे आपको कम Premium में…

    3 weeks ago

    Section 44AB of Income Tax Act in hindi – Tax Audit

    Section 44AB of Income Tax Act, ये बताता है की ऐसे कौन से Businesses या Professions…

    3 weeks ago

    IDBI Bank Zero Balance account Opening Online in Hindi | IDBI Bank में Zero balance खाता घर बैठे कैसे खोले?

    IDBI Bank Zero Balance Account में आपको वो सारे basic benefits मिलते है जो आपको…

    3 weeks ago

    Section 194b & 194bb of Income Tax Act in hindi

    Section 194b of Income tax Act ये बताता है की अगर आप Lottery, Online Games, Puzzle…

    3 weeks ago

    UCO Bank Zero Balance account Opening Online in Hindi | यूको Bank में Zero balance खाता Online कैसे खोले ?

    UCO Bank एक सरकारी Bank है| अगर आपका विश्वास Private bank में नहीं है या फिर…

    3 weeks ago