Categories: general

Section 194b & 194bb of Income Tax Act in hindi

Section 194b of Income tax Act ये बताता है की अगर आप Lottery, Online Games, Puzzle Solve कर के, Crossword जैसे चीज़ो से पैसे कमाते है तो उसमे कितना TDS(Tax deduction at source) कटेगा |

हम सभी को पता है, एक बहुत ही famous Show है Kaun Banega Crorepati. इसमें जो भी वयक्ति जितना भी Amount जीतता है उतना उसके Bank Account में नहीं आता है| कुछ TDS कटने के बाद ही आपके खाते में आता है| और जाहिर सी बात है वो Winning amount से कम होगा |

    Section 194b of Income Tax Act में TDS Rate क्या है?

    अगर आप Lottery, Online Games, Crossword……etc जैसे चीज़ो से पैसा कमाते हो और वो Amount अगर 10000 है या 10000 से कम है तो उसमे 1 रुपया भी TDS नहीं कटेगा |

    • वो सारा का सारा amount आपके Account में चला जाएगा, बिना 1 रूपए कटे |
    • अगर 10000 से 1 रूपए भी ज़्यादा है तो 30% का TDS कटेगा |

    Section 194b के जैसा एक और Section है i.e Income Tax Act Section 194bb आइये जानते है इसके बारे में |

    Section 194bb of Income Tax Act

    ये section बताता है की अगर आप घोड़े पे पैसा लगाते हो जिसे हम Horse Riding कहते है तो उसमे कितना TDS कटेगा |

    बाकी सब कुछ same ही है,

    • अगर आपकी Winning Amount 10,000 से ज़्यादा है तो 30% का TDS कटेगा और अगर 10,000 या उससे कम है तो कोई TDS नहीं कटेगा |

    किसी सामान का TDS कैसे कटेगा ?

    जब तक पैसो का लेन देन हो रहा था तब तक तो सही है| अगर amount 10,000 से उप्पर है तो TDS कट रहा है और बाकी पैसा आपको मिल जा रहे है| कोई दिक्कत वाली बात है ही नहीं |

    पर दिक्कत की बात तब है जब Lottery में पैसा के बजाय कोई सामान निकल जाए | जैसे की Fridge, कोई Vehicle……etc. अब सरकार इसमें TDS कैसे काटेगी ? और ये Lottery का सामान है तो Tax तो लगेगा ही | TDS तो देना ही होगा | तो कैसे करना होगा ?

    तो इसमें Conclusion ये आया, और Rule भी बनाया गया की –

    • अगर उस सामान का Price actual में 10,000 से उप्पर है तो उसमे जो TDS amount बनता है वो जब तक सरकार को जमा नहीं हो जाता Lottery Organiser, lottery Winner को वो सामान नहीं दे सकता |
    • Lottery Organiser, Lottery winner से वो TDS का amount ले के उसको उसका Prize दे सकता है | या फिर,
    • Lottery Winner को खुद से सरकार को वो TDS amount जमा करना होगा और slip ला के Organiser को देना होगा |

    अगर Lottery Winner के पास TDS भरने का पैसा नहीं है तो उसको फिर उसका Prize नहीं मिलेगा |

    Recent Posts

    Star health insurance Medi Classic in hindi

    Guys अगर आप Health Insurance लेने की सोच रहे हो | तो आज हम Star…

    3 weeks ago

    Post Office Postal Life Insurance Scheme in Hindi – कम Premium में ज्यादा Return

    अगर आप एक ऐसा Life Insurance Policy ढूंढ रहे हो जिसमे आपको कम Premium में…

    3 weeks ago

    Section 44AB of Income Tax Act in hindi – Tax Audit

    Section 44AB of Income Tax Act, ये बताता है की ऐसे कौन से Businesses या Professions…

    3 weeks ago

    IDBI Bank Zero Balance account Opening Online in Hindi | IDBI Bank में Zero balance खाता घर बैठे कैसे खोले?

    IDBI Bank Zero Balance Account में आपको वो सारे basic benefits मिलते है जो आपको…

    3 weeks ago

    UCO Bank Zero Balance account Opening Online in Hindi | यूको Bank में Zero balance खाता Online कैसे खोले ?

    UCO Bank एक सरकारी Bank है| अगर आपका विश्वास Private bank में नहीं है या फिर…

    3 weeks ago

    BPCL SBI Credit Card benefits in Hindi | Best Credit Card for Fuel

    SBI और BPCL ने मिलकर कुछ Fuel Credit Card निकाला है|आज उनके दो Fuel Credit…

    3 weeks ago