Categories: general

Post Office Postal Life Insurance Scheme in Hindi – कम Premium में ज्यादा Return

अगर आप एक ऐसा Life Insurance Policy ढूंढ रहे हो जिसमे आपको कम Premium में ज्यादा Return दे, तो Post Office Postal Life Insurance Scheme आपके लिए है| ये Scheme भारत सरकार ने चालू किया था और Post Office इसे manage करती है| और अगर देखा जाए तो ये Life Insurance Scheme सबसे पुराना है|

आपके ज़रूरतों को देखते हुए इस Scheme के तहत 6 अलग अलग Life Insurance मिलती है|

  • Whole Life Assurance (Suraksha)
  • Endowment Assurance (Santosh)
  • Convertible Whole Life Assurance (Suvidha)
  • Anticipated Endowment Assurance (Sumangal)
  • Joint Life Assurance (Yugal Suraksha)
  • Children Policy (Bal Jeevan Bima)

इससे पहले की हम सभी 6 Policies के बारे में विस्तार से जाने, हम कुछ ऐसे जानकारी की बात कर लेते है जो सभी में Common है|

  • Maturity पे मिलने वाली राशि पे कोई Tax नहीं कटेगा |
  • अगर आप 5 साल से पहले Policy बंद कर लेते है तो Bonus में कुछ नहीं मिलेगा |

    Post Office Postal Life Insurance Plan details

    Whole Life Assurance (Suraksha)

    Age of Maturity80 Years
    Premium Paying Age55, 58 or 60 Years
    Minimum Age19 Years
    Maximum Age55 Years
    Minimum Sum Assured 20,000.
    Maximum Sum Assured50 Lakhs
    Loan FacilityAfter 4 Years
    Surrender Facility After 3 Years
    Last Declared Bonus76 per 1000 sum assured per Year

    इसका कुछ Points मैं आपको explain कर देता हूँ :-

    • Age of Maturity :- जब आप 80 साल के हो जायेंगे तो Policy mature हो जाएगा | और जो भी benefit है वो आपको मिल जाएगी |
    • Premium Paying Age :- आप अपने कितने साल तक Premium Pay करना चाहते हो, 55, 58 या 60 साल | ये आपमें depend करता है|
    • Minimum Age – कम से कम 19 साल होनी चाहिए ये Policy लेने के लिए |
    • Maximum Age – 55 साल के बाद आप ये Policy नहीं ले सकते है|
    • Minimum Sum Assured – कम से कम आप 20,000 का Policy ले सकते हो |
    • Maximum Sum Assured – Maximum 50 लाख का Policy ले सकते हो |
    • Loan Facility – Policy के 4 साल बाद आप Loan ले सकते हो |
    • Surrender Facility – आप 3 साल के बाद ही अपना Policy बंद कर सकते हो |
    • Last Declared Bonus – हर 1000 रूपए पे आपको 76 रूपए Bonus मिलेगा | (ये Bonus amount बदलते रहता है fix नहीं है|)

    एक Example से समझते है :-

    आपका Age (Policyholder) 30 साल है और आप 10,00,000 का Policy लेना चाहते हो और आपने decide किया की आप अपने 55 साल तक Premium Pay करेंगे |

    तो आपको हर महीने 2200 रूपए का Premium लगेगा और जब आप 80 साल के हो जायेंगे मतलब Policy Mature हो जाएगी तो आपको approx 29 लाख रूपए मिलेंगे |

    Endowment Assurance (Santosh)

    Pre Determined Age of Maturity35, 40, 45, 50, 55, 58 and 60 Years.
    Minimum Age19 Years
    Maximum Age55 Years
    Minimum Sum Assured20000
    Maximum Sum Assured50 lakh
    Loan Facility3 Years
    Surrender Facility3 Years
    Last Declared Bonus52 per 1000 sum assured per Year
    • Pre Determined Age of Maturity – आप जो भी Age select करेंगे उस Age पर आपकी Policy Mature हो जाएगी |

    एक Example से समझते है :-

    आपका Age (Policyholder) 30 साल है और आप 10,00,000 का Policy लेना चाहते हो और आपने decide Age of Maturity 55 साल |

    तो आपको हर महीने 4000 रूपए का Premium लगेगा और जब आप 55 साल के हो जायेंगे मतलब Policy Mature हो जाएगी तो आपको approx 20,40,000 रूपए मिलेंगे |

    Convertible Whole Life Assurance (Suraksha)

    अगर आप Whole Life Assurance Policy (Suraksha) को Endowment Assurance Policy (Santosh) में Convert करना चाहते हो तब ये Policy काम में आएगी | इसके आलावा इसमें कुछ नहीं है|

    अगर आप ऐसा Convert करना चाहते हो तो आप अपने Policy का 5 से 6 साल के बीच में ही Convert कर सकते हो, इसके बाद नहीं हो पाएगा |

    Anticipated Endowment Plan Policy (Sumangal)

    ये Policy में अलग ये है की ये एक Money back Plan है| Policy Mature होने पर तो एक Lump sump amount मिलेगा ही पर आपको बीच बीच में regular interval पर आपके Sum Assured का कुछ amount भी मिलेगा |

    Policy Term15 years or 20 Years
    Minimum Age19 Years
    Maximum Age40 Years for 20 Years term Policy45 Years for 15 Years Term Policy
    Minimum Sum Assured20000
    Maximum Sum Assured50 Lakh
    Loan FacilityAfter 3 Years
    Surrender FacilityAfter 3 Years
    Last Declared Bonus48 per 1000 sum assured per Year

    अगर आप 20 साल के लिए ये Policy लेते है तो आपके sum Assured का 20% आपको 8 साल, 12 साल और 16 साल में मिल जाएगा | और बाकी का 40% और Bonus maturity पे मिल जाएगा |

    वहीं पर अगर आप 15 साल के लिए ये Policy लेते है तो 6 साल, 9 साल और 12 साल पे आपको आपके Sum Assured का 20% पैसा मिल जाएगा |

    एक Example से समझते है :-

    अगर आपने 20 साल के लिए 1,00,000 का Policy लिया तो 8 साल, 12 साल और 16 साल होने पर 20,000 रूपए दे दिया जाएगा और बाकी का 40,000 maturity पे मिलेगा Bonus के साथ |

    Joint Life Assurance Policy (Yugal Suraksha)

    Married Couples ही इस Policy को ले सकते है| इस Policy की ख़ास बात ये है की एक ही Policy पे Husband wife दोनों Cover हो जाते है| आपको दो लोगों के लिए दो अलग अलग Policy नहीं लेनी पड़ती है|

    Policy Term15 Years or 20 Years
    Minimum Age21 Years
    Maximum Age45 Years
    Minimum Sum Assured20,000.
    Maximum Sum Assured50 Lakhs
    Loan FacilityAfter 3 Years
    Surrender FacilityAfter 3 Years
    Last Declared Bonus52 per 1000 sum assured per Year

    दोनों Policy Holder में से अगर किसी की भी death हो जाती है तो बचे हुए इंसान को Death benefit दे दिया जाएगा और Policy बंद हो जाएगी |

    Children Policy (Bal Jeevan Bima)

    नाम से ही पता चल रहा है की ये Policy बच्चो के लिए है| अगर आप एक Parents है और आप ये Policy अपने बच्चो के लिए लेना चाहते है तो ज़रूरी है की Wife या फिर Husband का इस Scheme के तहत आपने कोई भी एक Policy ले रखो हो | और Parents की उम्र 45 साल से ज़्यादा की नहीं होनी चाहिए और उनके सिर्फ दो ही बच्चे होने चाहिए |

    बच्चों का Eligibility Condition :-

    Minimum Age5 Years
    Maximum Age20 Years
    Minimum Sum Assured20,000/-
    Maximum Sum Assured3 Lakhs
    Loan FacilityNot Available
    Surrender FacilityNot Available
    Last Declared Bonus52 per 1000 sum assured per Year

    Post Office Postal Life Insurance Apply Online in Hindi

    Online और Offline दोनों तरीके available है इन Policies लेने के किये | Offline में आपको Post Office Visit करना होगा और अगर आप घर बैठे Online apply करना चाहते हो तो ये रहा Link – Post Office Postal Life Insurance Scheme

    Recent Posts

    Star health insurance Medi Classic in hindi

    Guys अगर आप Health Insurance लेने की सोच रहे हो | तो आज हम Star…

    3 weeks ago

    Section 44AB of Income Tax Act in hindi – Tax Audit

    Section 44AB of Income Tax Act, ये बताता है की ऐसे कौन से Businesses या Professions…

    3 weeks ago

    IDBI Bank Zero Balance account Opening Online in Hindi | IDBI Bank में Zero balance खाता घर बैठे कैसे खोले?

    IDBI Bank Zero Balance Account में आपको वो सारे basic benefits मिलते है जो आपको…

    3 weeks ago

    Section 194b & 194bb of Income Tax Act in hindi

    Section 194b of Income tax Act ये बताता है की अगर आप Lottery, Online Games, Puzzle…

    3 weeks ago

    UCO Bank Zero Balance account Opening Online in Hindi | यूको Bank में Zero balance खाता Online कैसे खोले ?

    UCO Bank एक सरकारी Bank है| अगर आपका विश्वास Private bank में नहीं है या फिर…

    3 weeks ago

    BPCL SBI Credit Card benefits in Hindi | Best Credit Card for Fuel

    SBI और BPCL ने मिलकर कुछ Fuel Credit Card निकाला है|आज उनके दो Fuel Credit…

    3 weeks ago