आजकल सभी लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है| और मुझे लगता है सभी को इस बारे में सोचना भी चाहिए क्यूंकि मेरा मानना है की Internet में इतना पैसा है की सभी की पैसों की प्यास बुझा सकता है| बहुत सारे लोग बहुत सारा पैसा already बना रहे है Internet से |
वैसे Online पैसे कमाने के तरीके तो बहुत है पर मैं बात कर रहा हूँ Blogging की | मैं एक Blogger हूँ और मेरा ही नहीं सभी Blogger’s का मानना है की – अगर आप Blogging में सफल होना चाहते है तो SEO आपको आना होगा |
Article तो सभी लिख लेंगे पर SEO friendly article कैसे लिखा जाता है ये बहुत कम लोगों को पता है| SEO तीन तरह का होता है :-
- On Page SEO
- Off Page SEO
- Technical SEO
ये तीनो ही बहुत important है| ये तीनो का proper Combination होना चाहिए तभी आप जीत पाओगे | ये तीनों ही broad Topic है अपन एक एक कर के धीरे धीरे समझेंगे |
इन सारी बातों को देखते हुए मैंने On Page SEO के उप्पर एक eBook design किया है, beginners to advance level. ये Book आपको ज़रूर help करेगी |
Table of Contents
On Page SEO eBook in Hindi
इस eBook में मैं आपको बताऊंगा ON PAGE SEO क्या है और कैसे करते है? किन किन बातों का आपको धयान देना चाहिए |
इस eBook में आपको क्या Content मिलेगा ?
मैंने खुद से एक high Competitive Keyword लिया है और उस Keyword पे जो – जो Website Rank कर रही है उनके बारे में depth analysis करके और उनको आपस में Compare कर के एक report/Conclusion तैयार किया है|
जिससे की आपको बहुत फ़ायदा होने वाला है एक अच्छा SEO Friendly article लिखने में | कुछ भी Hypothetical नहीं है| जो भी Conclusion हमने निकाला है वो data के basis पे निकाला है, तो आपको एकदम genuine report मिलेगा |
Article लिखते वक़्त अक्सर लोगों के मन में ये सारे Questions आते है :-
- Article कितने Words का हमे लिखना चाहिए की Google पे Rank कर जाए ?
- Permalink का Structure कैसे होना चाहिए ?
- Google किन Articles को ज़्यादा Priority देता है?
- किस Keyword पे आपको Article लिखना चाहिए और किसपे नहीं ?
- SEO Plugins जैसे की Yoast SEO, RankMath या कोई दूसरे Plugins कितने Role Play करते है आपके article को Rank कराने में ?(आप जो Yoast SEO और RankMath में वो Color को Green कर लेते हो न और आपको लगता है की मेरी article अब Rank हो जयेगी, इसकी असली सच आपको इस eBook में मिलेगी | )
- इन सब के अलावा और बहुत सारी छोटी मोटी Important चीज़ है जो आपको इस eBook में जानने को मिलेगी |
- Silo Structure क्या होता है?
ये मेरा पहला eBook है जो मैंने design किया है| मुझे पता नहीं आप लोगो का क्या response आएगा और कितने लोग इसमें Interested होंगे इसलिए मैंने इसे Short रखा है पर एकदम Point to Point मैंने बात रखने की कोशिश की है Proof के साथ | और बहुत ही minimum Price में |
- अभी तो मैंने बस एक Keyword पर Short analysis की है, अगर आप लोगो का response अच्छा आया तो मैं 15 अलग अलग Keyword पर depth analysis ले के आऊंगा | और ये 15 अलग अलग Keyword आपके होंगे |
- आपको किस Keyword पर depth analysis चाहिए आप मुझे Comment या Email कर के बताइये |
- अगर आप किसी दूसरे Topic पे eBook चाहते हो तो भी आप मुझे Comment या Email करके बता सकते हो |
- इसके लिए आपको इस Post को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक Share करना है, अपने Blogging Community में Share करिये और जो लोग अभी नए नए Blogging field में आए है उनके लिए ये बहुत फायदेमंद रहेगा | आप गलतियाँ करने से बचोगे |