IndusInd Zero balance Saving Account में वो सारे benefits available है जो बाकी Banks में भी है जैसे की Debit Card, Cheque Book, Mobile Banking, UPI Transaction…… etc. इन सब के अलावा और क्या benefits है वो हम जानते है :-
IndusInd Bank के आलावा हमने SBI, ICICI, Axis Bank, Kotak Mahindra, Union Bank of India, HDFC , IDBI और Paytm, Citi Bank, UCO, PNB(Punjab National Bank) banks के Zero balance Saving Account के बारे में भी discuss कर रखा है आप देख सकते हो |
Table of Contents
INDUSIND Bank Zero Balance Saving Account benefits/features/details in Hindi
- Saving Account पे 5% तक का Interest rate मिलता है|
- Fixed Deposit पे 6% तक का Interest Rate मिलता है|
- Amazon से Shopping करने पर 5% तक का Cashback.
- Bigbasket से Shopping करने पर 10% Off और Swiggy पे 20% तक का Off मिल जाता है|
- Indus Mobile application से Flight या Cad booking करने पर 500 रूपए तक का Cashback है|
- Zero Balance Account तो है ही |
IndusInd Bank Zero balance Saving Account Opening in Hindi
- Step – 1 :- सबसे पहले तो आपको IndusInd Bank Official Website में जाना है|
- Step – 2 :- “Open Your Account Now” पे Click करना है|
- Step – 3 :- सबसे पहले आपको अपना Mobile No. डालना होगा, और जो भी आपका Mobile No. होगा वो ही आपका Account No. भी बन जाएगा | नीचे Checkbox पे अगर Tick नहीं है तो Tick लगा लो और फिर Click Continue.
- Step – 4 :- आपके Mobile No. पे OTP आएगा, आपको OTP डाल के Verify कर लेना है| Click Verify.
- Step – 5 :- आपको अपना Aadhar और PAN No. डालना होगा | नीचे Checkbox पे Tick लगाना है| Click “Send Verification OTP”.
आपके Aadhar Card से registered Mobile No. पे OTP आएगा |
- Step – 6 :- OTP Enter करने के बाद Click Continue.
आपका Personal details अब आपको Show होने लगेगा |
- Step – 7 :- कुछ details पहले से Fill Up होंगे और बाकी के आपको भर लेना है| आप ही के बारे में होगा |
(अगर आपका Permanent Address और अभी जहाँ रहते हो, वो दोनों same है तो Communication Current Address के Checkbox को Tick नहीं लगाना है| और अगर आप किसी दूसरे Address पे रहते हो तो Communication Current Address के Checkbox पे Tick लगा के new Address डाल सकते हो |)
Aadhaar Linking/Seeding Declaration पे आपको तीन Option मिलेंगे :-
- अगर आप चाहते हो की Government के तरफ से जो भी Subsidy मिलती, वो इस account में आए तो और आपने पहले किसी दूसरे Account को subsidy के लिए Link नहीं कर रखा है तो – दूसरे Option को select करो |
- अगर आप नहीं चाहते हो की Subsidy इस Account में आए तो पहले वाले Option को select करो |
- और अगर आपकी Subsidy किसी दूसरे account में आती है पर आप चाहते हो की इस account में आये तो Third Option को select करो |
नीचे दिए हुए Checkbox पे आपको Tick लगाना है| Click “Save and Continue”.
- Step – 8 :- अब आपको अपनी Nominee की details डालने को आएगा |
अगर आप चाहते हो Nominee डालना तो डाल सकते हो नहीं तो “I Would like to add a Nominee” के Checkbox को Untick कर दो | Click Continue.
- Step – 9 :- अब आपको Account Choose करने को बोला जाएगा |
वैसे तो ये Zero balance Saving Account ही है पर आपको शुरुवात में अपने account में कुछ पैसा डालने होते है|
- Indus Digi Start
अगर आप Indus Digi Start account को Choose करते हो तो starting में 20000 रूपए डालने होंगे |
- Indus Delite
Indus Delite में आपको starting में 10,000 रूपए डालने होंगे |
आपको जो सही लगे वो select कर लो, बाकी आप View details में Click कर के दोनों account की क्या क्या details है जान सकते हो | Click Save and Continue. (Save and Continue से पहले दोनों Checkbox को Tick रहने दे |)
- Step – 10 :- अब आपको अपने लिए UPI, Mobile Banking या Net Banking के लिए User Name और Password(MPIN) set करना है|
Checkbox Tick नहीं है तो Tick कर ले फिर Click Continue.
- Step – 11 :- आपकी Account की Summary आ गयी होगी |
अब तक आपने जो भी Fill करा होगा वो सब कुछ आपको Show हो रहा होगा | आप एक बार सारी details को देख ले | Terms and Condition वाले Checkbox पे Tick लगाना है फिर Click “Accept”.
- Step – 12 :- फिर आपको “Confirm” के button पर Click कर लेना है|
अब आपने जो भी account select किया होगा उसके हिसाब से जो minimum amount था वो आपको अपने account में transfer करने होंगे |
पैसे transfer करने के बाद आपको अपने Account की सारी details मिल जाएगी Virtual Debit Card के साथ | और 14 days के अंदर आपके घर पर IndusInd bank के तरफ से Welcome Kit deliver हो जाएगी जिसमे आपका Cheque Book और Debit Card होगा |
आप अपने Account की घर बैठे Video KYC भी कर सकते हो नहीं तो आप Branch Visit कर के भी अपनी KYC पूरी कर सकते हो | पर ज़रूरी है की आप अपने account में वो minimum balance transfer कर चुके हो |
ये first Time पे ही आपको आपने account में ये minimum balance Add करने होते है| बाकी आप Zero Balance Maintain करो कोई दिक्कत नहीं है, आपको कोई भी Charges नहीं लगेगा |
ये भी आपके काम की है, ज़रूर पढ़े :-
HDFC Zero Balance Saving Account Apply Online in Hindi | HDFC जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोले ?
Citi Bank Zero Balance Account Opening Online | Citi Bank Me Saving Account Kaise Khole 2021
4 thoughts on “IndusInd Bank Zero balance Saving Account Opening in Hindi | सिर्फ 5 मिनट में IndusInd Bank Zero balance Saving account Online घर बैठे कैसे खोले ?”